उत्तराखण्ड
28 जुलाई 2023
बारिश अलर्ट – एक बार फिर मौसम का बदलने लगा मिजाज
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। गुरुवार को प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश देखने को मिली, तो वहीं आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। शुक्रवार को चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। तापमान सामान्य के आसपास बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दून के ज्यादातर क्षेत्रों में बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। राजपुर और मालसी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नदियां व गदेरे उफान पर आ गए।