चोरी की 14 मोटरसाईकिलों के साथ दो शातिर दबोचे

चोरी की 14 मोटरसाईकिलों के साथ दो शातिर दबोचे

Spread the love
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
5 अगस्त 2023
चोरी की 14 मोटरसाईकिलों के साथ दो शातिर दबोचे
काशीपुर। काशीपुर में हो रही मोटरसाईकिल चोरी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर इन घटनाओं के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया । इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा 3 अगस्त की रात मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे- पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से उनके द्वारा झाड़ियों में छिपाई हुई चोरी की 14 मोटरसाईकिलें बरामद की गईं। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर, आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से मोटरसाईकिलें चुराते हैं। वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसकी नंबर प्लेट हटा देते थे। उनके द्वारा ये गाड़ियां चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई गई थीं जिन्हें बाहर बेचने की योजना थी। आज दोपहर ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त गुरप्रीत सिंह, जुनैद अंसारी काशीपुर के बताये गये हैं। अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल रंजीत प्रसाद, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह एसपीओ माजिद विक्की, हरजीत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *