स्कूलों की रविवार सहित जन्माष्टमी और बारावफात की छुट्टियां निरस्त

स्कूलों की रविवार सहित जन्माष्टमी और बारावफात की छुट्टियां निरस्त

Spread the love

उत्तर प्रदेश
26 अगस्त 2023
स्कूलों की रविवार सहित जन्माष्टमी और बारावफात की छुट्टियां निरस्त
दिल्ली | अगर आपका बच्चा उत्तर प्रदेश की स्कूलों में पढ़ता है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने जन्माष्टमी और बारावफात की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं.
ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल जाना होगा. यह नियम 1 सितंबर से 15 सितंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान पड़ने वाले रविवार को भी यूपी के प्राइमरी स्कूल खुले रहेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता जागरुकता का कार्यक्रम चलाया जाना है. ऐसे में यूपी के स्कूल लगातार 15 दिनों तक संचालित किए जाएंगे. इस दरमियान पड़ने वाले सभी त्योहारों की छुट्टी निरस्त रहेगी. साथ ही इस दौरान 3 सितंबर और 10 सितंबर को पड़ने वाले रविवार के दिनों में भी स्कूल खुले रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा सितंबर महीने में 1 से 15 तारीख तक स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होगा इसका ब्योरा भी भेज दिया गया है.

किस दिन होगा क्या कार्यक्रम

1 सितंबर – स्वच्छता शपथ दिवस
2 और 3 सितंबर – स्वच्छता जागरुकता दिवस
4 और 5 सितंबर – सामुदायिक सहभागिता
6 सितंबर – ग्रीन स्कूल मुहिम
7 और 8 सितंबर – स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस
9 और 10 सितंबर – हाथ धुलाई दिवस
11 सितंबर – व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस
12 सितंबर – स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी दिवस
13 और 14 सितंबर – स्वच्छता कार्यकलाप दिवस
15 सितंबर – पुरस्कार वितरण दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *