उत्तराखण्ड
19 सितम्बर 2023
एसडीएम के नेतृत्व में फर्जी क्लीनिकों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
जसपुर । स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाकर टीम ने दो क्लीनिकों पर कार्रवाई की है. एक क्लीनिक पर टीम ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है. जबकि दूसरे क्लीनिक को टीम ने सीज करते हुए 20 हजार का जुर्माना लगाया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई देखते हुए अन्य फर्जी क्लीनिक संचालक अपने संस्थान बंद कर भागते नजर आए। जसपुर तहसील क्षेत्र में डीएम के आदेश पर एसडीएम जसपुर गौरव चटवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पतालों और क्लिनिकों पर छापेमारी की. जसपुर अस्पताल के सीएमएस एचके शर्मा ने बताया सबसे पहले क्षेत्र के संन्यासी क्लिनिक पर छापा मारा गया. जांच में क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया. इस पर एक्शन लेते हुए क्लीनिक संचालक पर 20 हजार का जुर्माना और क्लीनिक सीज की कार्रवाई की गई. इसके बाद टीम द्वारा एक अन्य क्लिनिक पर छापेमारी की गई. जहां जांच में क्लीनिक एस्टली बेसमेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर क्लीनिक संचालक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.
जसपुर उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि आज क्षेत्र में क्लीनिक पर छापेमारी की गई, जिसमें कई कमियां पाई गई. इसके चलते एक क्लिनिक को सीज किया गया. जबकि एक क्लीनिक पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. चिकित्साधिकारी जसपुर को निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्लीनिक और अस्पताल जो क्षेत्र में अवैध तरह से संचालित हो रहे हैं. उन्हें चिन्हित किया जाए. उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.