उत्तर प्रदेश
24 सितंबर 2023
रक्षा राज्यमंत्री को एस्कोर्ट करने पहुंची पुलिस की गाड़ी की टक्कर, हादसे में तीन पुलिस कर्मी घायल
गजरौला | देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट को एस्कोर्ट करने के लिए पहुंची पुलिस की गाड़ी में एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लाया गया।
हालांकि मंत्री या फिर उनकी कार में कोई हताहत नहीं हुई है। टक्कर मारने वाली कार भी पुलिस के कब्जे में है।
दिल्ली से जा रहे थे उत्तराखंड
हादसा शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हुआ। रक्षा राज्यमंत्री दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे। सुरक्षा पहरे में उन्हें पास कराने के लिए अमरोहा पुलिस लाइन से तीन सिपाही राहुल ढाका, गौरव चौधरी और सत्यम की डयूटी ब्रजघाट से जिले की सीमा तक एस्कोर्ट करने के लिए लगाई थी। इन गाड़ी को संजीव कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था।
बताते हैं कि जब मंत्री ब्रजघाट में पहुंचे और पुलिस की गाड़ी एस्कोर्ट करने के लिए यू-टर्न लेकर आगे पहुंचने का प्रयास कर रही थी तो एकदम दिल्ली की तरफ से आई दूसरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिस कर्मी घायल हो गए।
कुछ ही देर में मैसेज फ्लैश होने के बाद हलचल मच गई। घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी में लाया गया। गनीमत रही कि मंत्री की कार सुरक्षित रही। सीएचसी में थाने से एसएसआइ शोकेंद्र सिंह, ब्रजघाट चौकी प्रभारी राकेश बंसल आदि लोग भी पहुंच गए। एसएसआइ ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मियों की हालत ठीक है। मंत्री भी दूसरे एस्कोर्ट के जरिये सकुशल पास हो गए।