उत्तराखंड
28 सितंबर 2023
खुशखबरी – धामी सरकार ने दायित्वधारियों की पहली लिस्ट जारी
देहरादून | सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है, जिसके तहत बुधवार को दायित्वधारियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 लोगों को शामिल किया गया है
वहीं मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के दौरे पर हैं। ऐसे में लिस्ट जारी होने से ये साफ हो गया कि वो लिस्ट पर मुहर लगाकर ही विदेश यात्रा पर रवाना हुए थे।
किन-किन को मिली जिम्मेदारी-
1- ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )
2- रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
3- मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
4- मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद
5- बलराज पासी: अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
6- सुरेश भट्ट: उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
7- अनिल डब्बू: अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
8- कैलाश पंत: अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
9- शिव सिंह बिष्ट: उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद्
10- नारायण राम टम्टा: अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था
लंबे वक्त से हो रही थी मांग
उत्तराखंड में लंबे वक्त से खाली पड़े दायित्वों को भरने की मांग हो रही थी। बीजेपी नेताओं ने भी कई बार सीएम धामी के सामने विभिन्न आयोगों और निगमों में खाली पड़े दायित्वधारियों के पद भरने की मांग उठाई थी। जिस पर कुछ दिनों पहले सीएम धामी ने हामी भर दी और लिस्ट पर मुहर लगा दी। इसे बुधवार को सार्वजनिक कर दिया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश में विभिन्न निगमों और आयोगों में 100 से ज्यादा पद रिक्त हैं। इन पर संगठन के कार्यकर्ताओं को बैठाया जाना है। अभी 10 नाम जारी किए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अन्य पदों को भी भर दिया जाएगा।