किसान आंदोलन अमृतसर लाल कुआं सहित कई ट्रेन रद्द देखें लिस्ट

किसान आंदोलन अमृतसर लाल कुआं सहित कई ट्रेन रद्द देखें लिस्ट

Spread the love

पंजाब
30 सितंबर 2023
किसान आंदोलन अमृतसर लाल कुआं सहित कई ट्रेन रद्द देखें लिस्ट
अंबाला | किसानों का रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन के कारण हजारों यात्री परेशान हैं। इस कारण उत्तर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की तरफ संचालित होने वाली 177 ट्रेनों को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए।
इसमें अंबाला मंडल से निकलने वाली 85 ट्रेनें भी शामिल रहीं। वहीं रेलवे ने 59 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके दोबारा चलाया। इसी प्रकार 27 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाकर गंतव्य स्टेशन तक भेजा। वहीं अंबाला चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित रहा।

अंबाला पंजाब के बॉर्डर के क्षेत्र में पंजाब की तरफ किसान अंबाला चंडीगढ़ मार्ग पर बैठ गए। जिससे सुबह 10 बजे के बाद से लोगों को पहले तो घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा। इसके बाद अंबाला में भी लोगों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने के लिए ट्रेफिक डायवर्ट करना पड़ा।
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए लगातार उद्धोषणा प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं स्टेशन मास्टर सहित अधीक्षक व वाणिज्य कर्मचारियों को भी यात्रियों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी अंबाला कैंट स्टेशन से निकलने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 10 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। इसमें ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार-अमृतसर, 04689 अंबाला-जालंधर, 04690 जालंधर-अंबाला, 14503 कालका-कटड़ा, 22462 कटड़ा-नई दिल्ली, 14609 ऋषिकेश-कटड़ा, 12446 कटड़ा-नई दिल्ली, 14034 कटड़ा-नई दिल्ली, 12413 व 14 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर, 18238 अमृतसर-बिलासपुर, 14631 व 32 देहरादून-अमृतसर-देहरादून, 12379 सियालदाह-अमृतसर, 12237 व 38 वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस शामिल थी। वहीं 12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़, 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता, 11078 जम्मूतवी-पूना, 18310 जम्मूतवी-बिलासपुर, 14611 गाजीपुर-कटड़ा, 15654 जम्मतूवी-गोवाहाटी, 12919 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-कटड़ा, 12471 बांद्रा-कटड़ा, 18310 जम्मूतवी-संभलपुर को बदले मार्ग से चलाया गया।
पूर्णतौर पर रद्द
ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर-नई दिल्ली,12054 अमृतसर-हरिद्वार, 14682 जालंधर-नई दिल्ली, 14504 कटड़ा-कालका, 14610 कटड़ा-ऋषिकेश, 12266 जम्मूतवी-दिल्ली, 14036 पठानकोट-दिल्ली, 22439 व 40 नई दिल्ली-कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, 14615 व 16 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस आज रद्द रहेंगी। वहीं 1 अक्तूबर को 12380 अमृतसर-सियालदाह का संचालन नहीं होगा।
बीच रास्ते संचालित
30 सितंबर को ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-मुंबई, 14618 अमृतसर-बनमनखी, 14650 अमृतसर-जयनगर, 12716 अमृतसर-नांदेड़, 13308 फिरोजपुर-धनबाद का संचालन अंबाला कैंट स्टेशन से किया जाएगा। इसी प्रकार 22430 पठानकोट-दिल्ली, 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी,12904 अमृतसर-मुंबई, 13006 अमृतसर-हावड़ा, 15708 अमृतसर-कटिहार, 12030 अमृतसर-नई दिल्ली और 12498 अमृतसर-नई दिल्ली का संचालन लुधियाना से, 15212 अमृतसर-दरभंगा का ढंढारी कलां, 12926 अमृतसर-मुंबई का चंडीगढ़ और 12204 अमृतसर-सहरसा का संचालन नई दिल्ली से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *