उत्तराखण्ड
4 दिसम्बर 2023
ई-रिक्शा की किस्त मांगने पर चालक ने की फाइनेंस कंपनी कर्मचारी के साथ मारपीट
काशीपुर। फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी लक्की चौहान पुत्र जय कुमार निवासी वैशाली कालोनी, काशीपुर निवासी ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि वह उज्जवल जीवन फाइनेंस कम्पनी में कार्य करता है। स्वर्ण ने उसकी कम्पनी से एक ई-रिक्शा फांइनेस कराकर मानपुर रोड निवासी पिंकू को चलाने के लिए दे दिया। दिनांक 2-11-2023 को जब वह स्वर्ण के पास किश्त लेने गया तो उसने कहा कि उक्त किश्त पिंकू से ले लेना।
लक्की ने बताया कि जब वह टीवीएस एजेंसी के पास पिंकू से किश्त लेने गया तो उसने पहले से ही अपने चार-पांच साथी बुला रखे थे। जैसे ही उसने पिंकू से किश्त के लिए कहा तो ये लोग उसके साथ गाली-गलौच तथा मारपीट करने लगे और लात-घूंसों, ईंट, कड़ा आदि से मार-मारकर उसे जख्मी कर दिया और पिंकू ने उसे जान से मारने की धमकी दी।लक्की की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिंकू व उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गणेश दत्त जोशी के सुपुर्द की है।