मुख्यमंत्री ने किया दो दिवसीय ‘हिमगिरी महोत्सव-2024 का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने किया दो दिवसीय ‘हिमगिरी महोत्सव-2024 का शुभारम्भ

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री ने किया दो दिवसीय ‘हिमगिरी महोत्सव-2024 का शुभारम्भ
देहरादून। बी.आर. अम्बेडकर स्टेडियम में ओएनजीसी एवं उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से आज पर्वतीय सरोकारों के लिए समर्पित हिमगिरि सोसाइटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘हिमगिरी महोत्सव-2024 का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में डॉ. दिनेश कुमार असवाल, चित्रकला के क्षेत्र में प्रो. शेखर चंद्र जोशी तथा पर्यावरण के क्षेत्र में सचिदानंद भारती को “हिमगिरि गौरव सम्मान″ तथा दिनेश कुमार पांडे को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अध्यात्म और योग की भूमि होने के साथ-साथ संस्कृति, साहित्य और कला की भूमि भी है। ऐसे आयोजन हमारी विलुप्त होती लोक विरासत को संरक्षण प्रदान कर आने वाली पीढ़ी को भी लोक संस्कृति से परिचित कराने तथा सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करने का कार्य करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को ध्येय मानकर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें भारत को पुनः विश्व गुरू के पद पर आरूढ़ करने के लिए हर परिस्थिति को पार करना है। उन्होंने कहा कि हमें श्रेष्ठ उत्तराखण्ड निर्माण के ’विकल्प रहित संकल्प’ को प्राप्त करने हेतु अपने प्रयास निरंतर जारी रखने होंगे। उन्होंने किया कि हमारे ये सभी प्रयास तभी सफल होंगे जब हम सब आपसी सहयोग से राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *