नेशनल हाईवे रामनगर में बाईपास बनाने की तैयारी

रामनगर से मरचूला शंकरपुर तक का होगा टू लेन हाईवे निर्माण

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 जनवरी 2024
रामनगर से मरचूला शंकरपुर तक का होगा टू लेन हाईवे निर्माण
रामनगर। रामनगर से मरचूला शंकरपुर तक टू लेन हाईवे निर्माण की डीपीआर तैयार करने के लिए 52 लाख रुपये का बजट मंजूर हो गया है। इस हाईवे के बनने से दो मंडल और तीन जिलों की जनता का पहाड़ का सफर आसान हो जाएगा। नेशनल हाईवे 309 पर रामनगर से लेकर शंकरपुर तक 42 किलोमीटर हाईवे को अब टू लेन बनाने की तैयारी की चल रही है। हाईवे को टू लेन करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। एनएच के सहायक अभियंता कपिल कुमार ने बताया कि हाईवे को बनाने के लिए एनएच खंड को डीपीआर बनाने के लिए 52 लाख रुपये मिले हैं और डीपीआर टीसीएस कंपनी की ओर से तैयार की जा रही है। संबंधित कंपनी मार्ग का सर्वे भी करेगी। रामनगर से लेकर शंकरपुर तक कॉर्बेट पार्क का दुर्गापुरी पर्यटन जोन है। जंगल सफारी के लिए पर्यटक इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान रेंज में भी पर्यटन जोन बन रहा है। ऐसे में पर्यटन को सुगम बनाने के लिए इस हाईवे का चौड़ा होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *