साइबर ठगों ने महिला के खाते से उडाये 99 हजार रूपये

रिश्तेदार बन सायबर ठग ने एक युवती से ठगे 20 हजार रुपये

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 जनवरी 2024
रिश्तेदार बन सायबर ठग ने एक युवती से ठगे 20 हजार रुपये
हल्द्वानी। हल्द्वानी में सायबर ठग ने एक युवती से 20 हजार रुपये की ठगी की। ठग ने युवती को फोन किया और उसके जीजा की हूबहू आवाज निकालकर बात की और अपनी परेशानी बताकर उसने युवती से 20 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। एआई तकनीक का इस्तेमाल कर जालसाज ने एक युवती को फोन किया और उसके जीजा की हूबहू आवाज निकालकर बात की। अपनी परेशानी बताकर उसने युवती से 20 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब दोबारा जालसाज ने 30 हजार की रकम मांगी तो युवती का दिमाग खटका। उसने दीदी को फोन किया तो ठगी का खुलासा हुआ। युवती ने तुरंत साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली यूभी चौधरी हल्द्वानी में निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर उनके पास अंजान नंबर से कॉल आई। बात करने वाले ने खुद को उनका जीजा बताया। जब उसे शक हुआ तो उसने परिवार के सदस्यों के नाम बता दिए।कहा कि वह कहीं फंसे हैं, तुरंत 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कर दो। उन्होंने शाम तक वापस लौटाने का वादा भी किया।यूभी ने 20 हजार रुपये तुरंत ट्रांसफर कर दिए। दूसरी बार 30 हजार रुपये ट्रांसफर करने पर भुगतान अपने आप रद्द हो गया। इसके बाद यूभी ने अपनी दीदी से बातचीत की तो पता चला कि वह जालसाजी का शिकार हुई है। उसने तुरंत बैंक से खाता बंद कराया और साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल प्रभारी सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *