उत्तराखण्ड
28 जनवरी 2024
बाइक चोरियों का खुलासा – दो गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 बाइकें व एक स्कूटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान
कर कोर्ट में पेश किया है। बता दें बीते दिनों से नगर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों के चोरी होने का
सिलसिला चल रहा था। इसी के वाहन चोरियों के खुलासे के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आज कोतवाली में सीओ मनीषा बडोला ने दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीमों के द्वारा अलग-अलग फुटेज एंकत्र कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर संख्ती से पूछताछ की गयी । दिनंाक 27.01.2024 को पुलिस टीम के द्वारा दौराने वाहन जुर्म जरायम रोकथाम पर दड़ियाल रोड पर मारिया स्कूल के पास काशीपुर चौकिंग के दौरान पुलिस जनों को देखकर एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति जो पुलिस को देखकर एक दम शकपका कर मोटर साईकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम के द्वारा एक दम से पकड़ लिया पकड़ी गयी मोटर साईकिल को मशीन से चौक करने पर इंजन नम्बर व चौसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध वाहन मोटर साईकिल थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर नम्बर 37/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी को कारण गिरफतारी बताकर गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त गणों से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों की निशादेही पर 09 अदद अन्य भिन्न- भिन्न स्थानों से चोरी मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है। जिनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। अभिुयक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्त गण पूर्व में भी जेल जा चुके है। अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा अभियोग में धारा 34/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी की वृद्वि की गयी है।
बरामद मोटर साईकिलों का विवरण –
मोटर साइकिल हीरों स्पेण्डर रंग काला , स्कूटी मेस्ट्रों रंग सफेद , मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला , मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योग रंग काला, मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला , मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योगा , मोटर साइकिल हीरों स्पेण्डर रंग काला , मोटर साइकिल सुपर स्पेण्डर रंग काला , मोटर साइकिल पल्सर रंग नीला , मोटर साइकिल लिवो रंग काला है।
गिरफतार अभियुक्त में वसीर अली उर्फ तन्ना पुत्र नबाब अली निवासी ग्राम वीरपुर कटैया थाना आईटीआई उम्र 21 वर्ष, लाभ सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष आपराधिक इतिहास अभियुक्त वसीर एफआईआर नम्बर 73/21 धारा 392/411 भादवि थाना आईटीआई । पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी , व0उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 श्री मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन , उ0नि0 सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफौड़ान , उ0नि0 कंचन पड़लिया, उ0नि0 सतीश उपाध्याय, का0 रमेश पाण्डेय , का0 जोगेन्द्र सिंह , का0 देवानंद, का0 अनिल कुमार , का0 नरेन्द्र टमटा , का0 सुरेन्द्र सिंह , एसपीओ विजय सिंह , एसपीओ अकबर , एसपीओ मानवेन्द्र सिंह
व एसओजी काशीपुर के हे0का0 कैलाश तोमक्याल शामिल रहे।