उत्तराखण्ड
8 फरवरी 2024
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए अंडे में मिली फफूंदी
जसपुर। तहसीलदार के औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए फफूंद लगे अंडे पाए गए। इस दौरान खाद्य सामग्री एक्सपायरी हालत में देख तहसीलदार ने केंद्र सहायिका को फटकार लगाई।
तहसील क्षेत्र के ग्राम मनोरथपुर प्रथम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित रसोई घर का तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्हें रसोई घर में रखा अधिकतर सामान दाल, पोहा आदि एक्सपायरी मिला और अंडों पर फफूंद लगी थी। तहसीलदार ने बताया कि उक्त खराब सामान से तैयार भोजन से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमन को बैठक में होना बताया गया है जिसकी जांच की जा रही है। बतायाकि निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और केंद्र सहायिका लखवीर कौर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाल विकास अधिकारी ग्रामीण जसपुर को निर्देश दिए गए हैं।