रसोई में खाना पकाते समय सिलिंडर में आग लगी, दो बच्चों समेत सात लोग झुलसे

रसोई में खाना पकाते समय सिलिंडर में आग लगी, दो बच्चों समेत सात लोग झुलसे

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 फरवरी 2024
रसोई में खाना पकाते समय सिलिंडर में आग लगी, दो बच्चों समेत सात लोग झुलसे
रुद्रपुर। पाइप लीक होने से रसोई में खाना पकाते समय सिलिंडर में आग लग गई। इससे परिवार में अफरा तफरी मच गई। आजादनगर ट्रांजिट कैंप में कृष्ण लाल के घर पर उनकी बेटी रेनू की गोदभराई कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। दोपहर में घर के भीतर बनी रसोई में भोजन पकते समय अचानक सिलिंडर में आग लग गई। इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। घबराए लोग बाहर निकलने लगे। इसी बीच कृष्ण लाल, उनका बेटा वीरू, मनोज, बेटी रेनू, धेवता आदर्श (03) अरेी आयुष (02) पुत्रान नंदराम घर के भीतर ही आग की लपटों के बीच फंस गए। उक्त सभी छह लोगों के आग की चपेट में आने से मुंह, हाथ व शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए।

परिजनों ने इसकी सूचना दमकल को दी और जलते सिलिंडर को निकालने में जुट गए। कार्यक्रम में शामिल होने आया मबई काजियान जिला बरेली निवासी अजय पुत्र खेमपाल रजाई ओढ़कर भीतर घुसा और जलते सिलिंडर को बाहर निकालकर नाले में फेंक आग बुझाई। इसमें अजय की कोहनी भी झुलस गई। सातों लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग पर काबू पाया। पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि झुलसे लोगों को भर्ती किया गया है। इधर, कृष्ण लाल ने बताया कि सिलिंडर में आग लगने से घर में रखा सभी सामान जल गया। कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और बेटी की गोद भराई के लिए लाया गया सामान, जेवरात आदि भी जल गए हैं। जलते सिलिंडर की चपेट में आकर दो बच्चों समेत सात लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *