उत्तराखण्ड
17 फरवरी 2024
स्वीप कार्यक्रम के तहत वार्ड नं0 28 में चलाया जागरूकता अभियान
काशीपुर। नगर में नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार मतदान कार्य में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी रुचि दिखाएं तथा मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें। इसको लेकर महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाया। नगर आज वार्ड नं0 28 में इस अभियान के तहत स्वीप टीम ने हाथों में पोस्टर लेकर घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को बूथ पर जाने के लिए प्रेरित किया व महिला को बताया कि वह अपने मत की अहमियत समझे और बिना किसी भेदभाव, तथा प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने महिलाओं को कहा कि मतदाता के पास मतदान की वह ताकत होती है, जिससे सरकार बनती है। उन्होंने महिलाओं को बताया कि लोकतंत्र में एक मत से भी परिणाम बदल जाते हैं इसलिए कभी भी एक अदद वोट की ताकत को कम नहीं आंकना चाहिये। टीम में बीएलओ मनोरमा, बबीता, मीनाक्षी गुप्ता, रीतू राठौर उपस्थित रही।