शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज

महिला ने लगाया फाईनेंस कर्मचारी पर शादी का झांसे देकर दुष्कर्म करने आरोप

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 फरवरी 2024
महिला ने लगाया फाईनेंस कर्मचारी पर शादी का झांसे देकर दुष्कर्म करने आरोप
काशीपुर। एक महिला ने फाईनेंस कर्मचारी पर उसे झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म करने व शादी के बाद उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने समेत उसे जान से मारने की ध्मकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।
काशीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2014 में खटीमा निवासी पति से मनमुटाव के बाद वही काशीपुर में अपने मायके मे रह रही थी तथा एसआरएस मॉल स्थित एक मोबाइल की दुकान मंे नौकरी करती थी। कहा कि जनवरी 2019 में एचडीबी फाईनेंन्स कम्पनी के एजेन्ट मौ. कानूनगोयान दिवाकर पुत्र प्रमोद कुमार मोबाईल फाईनेंन्स करने का काम करता था। इस दौरान दिवाकर ने उससे शादी की बात कही जिस पर जब उसने कहा कि शादीशुदा है तो उसने कहा कि तुम अपने पति से तलाक ले लो में तुमसे शादी कर लूंगा। इसके बाद दिवाकर उसे घुमाने के बहाने काशीपुर तथा नैनीताल के होटलों में ले गया तथा उसकी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा उसकी अश्लील फोटों भी खींच ली। कहा कि फरवरी 2021 से अचानक दिवाकर ने उससे बात करना कम कर दिया। शक होने पर जब उसने जानकारी की तो पता चला कि दिवाकर ने अन्य लड़की से शादी कर ली है। जब उसने मार्च 2021 में दिवाकर के घर गई तो दिवाकर कहने लगा कि उत्त लड़की को अपने साथ नही रखूंगा तथा तुम से ही शादी करूंगा। इसके बाद दिवाकर ने 16 दिसम्बर 2021 को रजिस्ट्रार कार्यालय काशीपुर ले जाकर शादी का सर्टिफिकेंट बनवा लिया। जब उसने 19 फरवरी 2024 की सुबह दिवाकर को पफोन किया तथा उसे अपने घर ले जाने की बात कही तो दिवाकर ने उसके साथ गाली-गलौच की तथा कहने लगा कि वह अपनी पत्नी के साथ ही रहेगा। कहा कि कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए शादी का सटिफिकेंट बनवाया था। अगर जबरदस्ती की तो तेरे अश्लील फोटो बायरल कर दूंगा और मौका मिलने पर तूझे जान से मार दूंगा। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *