पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोधार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोधार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 फरवरी 2024
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोधार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोधार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय से शोध उपाधि के लिए महाविद्यालय में शोधरत छात्रा छात्राओं को प्री पीएचडी कोर्सवर्क की विस्तार से जानकारी दी गई। अभिविन्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे ने की। उन्होंने शोधर्थियों को शोध की मौलिकता एवं उपादेयता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया और महाविद्यालय स्तर पर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो.अनुमिता अग्रवाल ने शोधार्थियों को आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग शोध कार्य में करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभिन्न शोध निर्देशकों द्वारा शोध सम्बन्धित विविध जानकारी साझा की गई। मंच संचालन शोध एवं प्रसार संयोजक डॉ. निवेदिता अवस्थी द्वारा किया गया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर प्रोपफेसर आर.डी. सिंह, प्रो. एस.एस. मौर्य, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. शरद भट्टð, डॉ. शंकर मण्डल, डॉ. पवन टम्टा, डॉ. अलका राजौरिया, डॉ.ललित मोहन, डॉ. जे.पी. त्यागी, डॉ. डी.एन. जोशी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *