उत्तराखंड
24 फरवरी 2024
उत्तराखंड: हल्द्वानी हिंसा का मुख्य षड्यंत्रकारी दिल्ली से गिरफ्तार
हल्द्वानी | उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के कथित मुख्य षड्यंत्रकारी अब्दुल मलिक को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और उसे यहां ले आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की तलाश के लिए छह टीम गठित की गईं थीं।
मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि इनमें से एक टीम ने मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका बेटा अब भी फरार है।
उन्होंने कहा, ”हम मलिक को हल्द्वानी ले आए हैं। वह हमारी हिरासत में है। उसे जल्द से जल्द अदालत में पेश किया जायेगा।”
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उन पर आईपीसी की धाराओं 120बी (आपराधिक साजिश), 417 (धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी और बेइमानी से संपत्ति के वितरण के लिए प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर झूठे हलफनामे के आधार पर सरकारी विभागों और अदालत को गुमराह करने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
उपनिरीक्षक अनीस अहमद के नेतृत्व वाली एक पुलिस टीम को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने 50,000 रुपये का नकद इनाम दिया है