कटोराताल चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्जीय सुपर शातिर चोर, चोरी के माल बरामद

कटोराताल चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्जीय सुपर शातिर चोर, चोरी के माल बरामद

Spread the love
NEERAJ THAKUR

उत्तराखण्ड
29 फरवरी 2024
कटोराताल चौकी पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्जीय सुपर शातिर चोर, चोरी के माल बरामद
काशीपुर। नगर में कटोरातल पुलिस चौकी काशीपुर ने हैवल्स गैलेक्सी शोरूम में चोररी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला बताया कि राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र ब्रहम प्रकाश अग्रवाल निवासी गिरीताल रोड़ हैवल्स गैलेक्सी शोरूम के सामने काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने तहरीरी सूचना दी वह दिनांक 13.02.2024 को अपने परिवार के साथ दिल्ली गया था जब वह वापस अपने घर आया तो देखा कि उसके घर का ताला , आलमारी का ताल टूटे हुये है तथा घर का सारा सामान चोरी बिखरा हुआ है तथा घर के अन्दर गहने तथा पैसे गायब है कि तहरीरी सूचना पर एफआईआर नम्बर 94/2024 धारा 457/380 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना भीड़-भाड़ वाली पॉश कालौनी मे रात को हुयी चोरी की घटना के अनावरण के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को तत्काल चोरी की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये । प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के आदेश पर चौकी प्रभारी कटोराताल उ0नि0 विपुल जोशी को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया ।
उ0नि0 श्री विपुल जोशी के द्वारा पुलिस टीम के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मैनवल रूप से जानकारी जुटाने पर दिनांक 28.02.2024 को कटोराताल क्षेत्रार्न्गत जुर्म जरायम रोकथाम के तहत मुखबिर की सूचना अभियुक्त नसीम सैफी व कामिल खान चोरी के माल तथा अवैध चाकू व तंमचें के साथ गिरफतार किया तथा मुकदमा एफआईआर नम्बर 94/2024 धारा 457/380 भादवि में धारा 411 भाादवि की वृद्वि की गयी । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के मामलें में दिल्ली ,गाजियाबाद , जयपुर , बैगलोर , अजमेर , लखनउ , मुरादाबाद , हल्द्वानी आदि स्थानों से जेल गये है। पुलिस कि पूछताछ में (नसीम सैफी उर्फ पाण्डे पुत्र कयूम सैफी निवासी अकरौली थाना बनियाठे, जिला सम्भल कामिल खान पुत्र अमजद खान निवासी उपरोक्त) अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह जिस शहर में चोरी करते है एक-दो दिन पूर्व वह उस शहर में आकर रास्तों एंव बदं घरों की रैकी करते है तथा बंद घर को देखकर चोरी करते है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 38,060/ हजार रूपयेे चांदी के 26 सिक्के, चांदी की अंगूठी , चांदी के दो जोड़ी बिछुवें, चांदी की एक जोड़ी पायल , चौक बुक , आधार कार्ड , विजिटर कार्ड , एक चमड़े का बैग , एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस , एक अदद चाकू बरामद किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी , व0उ0नि0 प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल , हैड कानि0 रणजीत प्रसाद, का0 प्रेम सिंह कनवाल , का0 गिरीश मठपाल , का0 सुरेन्द्र सिंह , एसपीओ राहुल , एसपीओ माजिद , एसपीओ विक्की शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *