उत्तराखण्ड
16 अप्रैल 2024
श्री चैती में पहुंचा मां का डोला
काशीपुर। श्री चैती में मां की डोला पहंुचने से पहले। मां भगवती बाल सुंदरी के दर्शन करने श्रद्धालु पंडा आवास पर पहुंचे। जहां पर श्रद्धालुओं ने मां बाल सुंदरी देवी की मूर्ति के दर्शन किए। मोहल्ला कानूनगोयान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री के आवास पर मां बाल सुंदरी देवी की स्वर्ण मूर्ति चैती मंदिर जाने से पहले श्रद्धालुओं के लिए शाम चार बजे रात 12 बजे तक विराजमान की गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडा आवास पहुंच कर अपनी अराध्य देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पंडित दयाशंकर जोशी ने पंडा परिवार के साथ रात लगभग 12 बजे से पूजा-अर्चना शुरू की, जो तड़के लगभग तीन बजे तक चली। इस दौरान मां भगवती को बलि स्वरूप जायफल और नारियल की बलि दी गई। इसके बाद मां बाल सुंदरी देवी की स्वर्ण मूर्ति को लेकर पंडा विकास अग्निहोत्री डोले में बैठे और श्रद्धालु बैंडबाजों के साथ चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे। डोले में यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी डोले के साथ चल रहे थे। जहां इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। मेले में देवी जी के पहुंचते है भक्तों की अत्याधिक भीड़ बढ गयी है।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE