उत्तर प्रदेश
1 फरवरी 2020
राशन उपभोक्ता किसी भी जिले सेें ले सकते है राशन
सहारनपुर। सरकारी राशन उपभोक्ता अब दूसरे जिले में जाने पर राशन लेने के लिए कार्ड धारक को भटकना नहीं होगा। वह जिस जिले और क्षेत्र में जाएगा, वहीं से राशन ले सकेंगा। फरवरी में पोर्टबिलिटी व्यवस्था होने जा रही है। इसके लिए शासन ने पूर्ति अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इसके लिए सभी दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिए।
उन्होंने बताया कि दूसरे जिले में जाने पर ये कार्ड धारक राशन से वंचित रह जाते है, जिससे यह योजना का लाभ नहीं उठा पाते। शासन ने इसी को ध्यान में रखते हुए पहले कुछ जिलों में यह व्यवस्था लागू की थी। लेकिन, अब इसके परिणाम सकारात्मक आने से पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को मजदूरी करने के लिए अन्य जिलों से सालों तक रहना पड़ता है। वहां का आधार कार्ड नहीं बनने के कारण इससे वह सरकार की इस योजना से वंचित रह जाते है। पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू होने से जनपद के करीब पांच लाख कार्ड धारकों को फायदा मिलेगा। इसके लिए जागरुकता अभियान चलेगा, ताकि लोगों को इसकी जानकारी दी जा सके। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।
सहारनपुर में करीब पांच लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें से कई हजार कार्ड धारक ऐसे है, जिन्हें नौकरी या अन्य किसी कार्य के लिए दूसरे जिले में रहना पड़ता हैं। सरकार प्रदेशभर में पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू कर रही है। इसके लिए जनपद में भी तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। सभी दुकानदारों को निर्देश दे दिए गए हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें