उत्तराखण्ड
2 जुलाई 2024
एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू करने की मांग
रुद्रपुर। उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू करने की मांग हो रही है। पंचायत प्रतिनिधियों ने इसको लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने देहरादून कूच कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के नेतृत्व में सोमवार को जिलेभर के पंचायत प्रतिनिधि गांधी पार्क में एकत्र हुए। यहां उन्होंने एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर पीएम और सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम अशोक जोशी को सौंपा। ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि वे उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी 12 जनपदों का त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव 2024-25 में होना है। उन्होंने पीएम की एक देश एक चुनाव की पहल को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव के सिद्धांत को लागू करने की मांग की। वहां भाष्कर सम्मल, प्रीति, राघव सिंह, सोंती देवी, जगीर सिंह, मनीष सिंह राना, अमरजीत सिंह, मो. जाकिर, कल्पना देवी आदि थे
