उधम सिंह नगर
2 फरवरी 2020
फर्नीचर गोदाम में लगी आग
काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन के सामने शालीमार फर्नीचर के जसपुर रोड स्थित मिस्सरवाला गोदाम में आग लगने से करीब 11 लाख रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में जब आग लगी तब तक समस्त कारीगर गोदाम का शटर बंद कर अपने-अपने घर चले गए। बंद पड़े गोदाम में अचानक आग धधक गयी, जिसे देख आसपास के लोगों ने गोदाम स्वामी सलीम अहमद को आग लगने की सूचना दी। आसपास के लोगों ने गोदाम का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी सूचना पर जसपुर व काशीपुर फायर ब्रिगेड से करीब 4 गाड़ियों पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी सलीम अहमद ने बताया कि गोदाम में लगभग 11 लाख रूपए का फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें