बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने किया हमला

स्कूटी सवार पर तेंदुए ने किया हमला

Spread the love

उत्तराखण्ड
19 जुलाई 2024
स्कूटी सवार पर तेंदुए ने किया हमला
रामनगर/गरमपानी। गर्जिया मंदिर समिति में कार्यरत गोविंद बधानी विगत दिवस स्कूटी से गर्जिया मंदिर की ओ जा रहे थे। जब वह लोनिवि मोड़ पर पंपापुरी के पास पहुंचे तो जंगल से निकलकर एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। स्कूटी की रफ्तार तेज होने से वह बाल-बाल बच गए और तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। पूर्व छात्रसंघ सचिव नवीन सुनेजा ने कोसी रेंज कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी। इधर रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि वन कर्मियों की गश्त मौके पर बढ़ा दी गई है।

इधर गरमपानी में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित खीनापानी में एक सप्ताह से तेंदुए की दहशत बनी हुई है। बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे कोसी नदी किनारे तेंदुए ने अनूप जीना के कुत्ते पर हमला कर घायल कर दिया। लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि तेंदुआ लगातार आबादी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और गश्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *