4365 परिवारों को बसाने के लिए 3562 करोड़ रुपये की आवश्यकता

4365 परिवारों को बसाने के लिए 3562 करोड़ रुपये की आवश्यकता

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 जुलाई 2024
4365 परिवारों को बसाने के लिए 3562 करोड़ रुपये की आवश्यकता
हल्द्वानी। हल्द्वानी में रेलवे को अतिक्रमण हटाने से पहले वहां के लोगों को बसाना है। 4365 परिवारों को बसाने के लिए 3562 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। साथ ही करीब 32 एकड़ जमीन भी चाहिए होगी। ये तब है जबकि भवन छह मंजिला होंगे। देखना ये होगा कि भारत सरकार, राज्य सरकार और रेलवे इसके लिए बजट का इंतजाम कहां से करती हैं।

अमर उजाला की टीम ने मकान बनाने वाले सिविल इंजीनियरों से बात की। उन्हें बताया कि रेलवे भूमि पर अतिक्रमण की जद में 4365 परिवार आ रहे हैं। सरकार इनका पुनर्वास करती है तो कितना खर्च आएगा। इस पर सिविल इंजीनियरों ने बताया कि यदि छह मंजिला भवन बनाए जाते हैं तो उसमें मानक के अनुसार सड़क की चौड़ाई, पार्क इत्यादि रखे जाते हैं जिसके लिए 12.72 हेक्टेयर (31.8 एकड़) जमीन की जरूरत होगी। साथ ही छह मंजिला भवनों को तैयार करने में अभी की दर के हिसाब से 3562 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *