उत्तराखण्ड
266 जुलाई 2024
25वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस रूप में मनाया
रुद्रपुर। 25वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप मे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में मनाया गया। डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीद हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
डीएम ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वाेपरि है। जिन जवानों, सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वाेच्च बलिदान किया है, हमें उन पर गर्व करना चाहिए। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। युवा पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए। शहीदों व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन ने वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला। शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थाओं द्वारा कारगिल युद्ध/देशभक्ति से संबंधित चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता तथा खेल विभाग की क्रास कन्ट्री प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहां पर कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, ले.कर्नल आरपी सिंह, कर्नल सूबेदार गुरदेव सिंह, एके झा, ले. कर्नल पवन रावत सहित अनेक मौजूद थे।