उत्तराखंड
10 अगस्त 2024
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के करियर काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में काशीपुर से “विजन वे” की टीम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विदेश में अध्ययन और रोजगार हेतु काउंसलिंग की ।
कार्यक्रम का उद्घाटन एवं विजन वे टीम का स्वागत प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एस. एस. मौर्य ने की। इन्होंने अध्यक्षता करते हुए वर्तमान समय में पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार मिलना प्रासंगिक बताया।
ट्रेनर श्रीमती सुलेखा महोदया ने छात्र-छात्राओं को विदेश में अध्ययन और रोजगार हेतु प्रेरित किया। पवनीत महोदया ने विद्यार्थियों को विदेश जाने की प्रक्रियाओं की अर्हताओं वीजा, पासपोर्ट, लोन आदि से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा उक्त कार्यक्रम से संबंधित उद्देश्य तथा प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। प्रकाश सिंह बिष्ट ने अतिथियों सहित सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ. सिराज अहमद, डॉ. दीपक खाती, डॉ. प्रकाश चंद्र पालीवाल आदि प्राध्यापक एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रही ।