उत्तर प्रदेश
रोडवेज में कंडक्टरों की भर्ती
5 फरवरी 2020
मुरादाबाद। मुरादाबाद रीजन को नई बसों के साथ संविदा परिचालक भी मिलने जा रहे हैं। आनलाइन होने वाली इस भर्ती में 250 संविदा परिचालक को शामिल किया जाएगा । इस ऐलान से जहां 250 लोगों को रोजगार मिलेगा, परिवहन निगम ने इसके लिए बाकायदा नई भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं बस संचालन में रोडवेज को मदद मिलेगी । दस फरवरी के बाद रीजन स्तर पर संविदा कंडक्टरों की आनलाइन भर्ती होगी। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजेश वर्मा ने मुरादाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजे पत्र में मुरादाबाद क्षेत्र में नई बसों के संचालन के लिए 250 नए संविदा परिचालकों की भर्ती की जानी है ।पीतल नगरी डिपो, एआरएम शिव बालक ने बताया कि दस फरवरी तक मुख्यालय से भर्ती के लिए बेवसाइट जारी हो जाएगी, इसके बाद सामान्य वर्ग के 207,सामान्य (ईडब्लूएस) के 20 और एसटी के 30 संविदा परिचालकों की भर्ती शुरू हो जाएगी । भर्ती के लिए अर्हता के सवाल पर बताया कि आवेदक इंटर पास होना जरूरी है इसके साथ कंप्यूटर का ड्रिपल सी कोर्स होना जरूरी है । आने वाले आवेदनों की मेरिट बनने के बाद पात्रों को भर्ती होगी।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें