उत्तराखण्ड
5 फरवरी 2020
वॉट्सऐप नंबर पर महिलाओं की शिकायत दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड में महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस ने बड़ा ऐलान किया है। डीजी, अपराध और कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि महिलाओं के लिए एक अलग वाट्सऐप नंबर जारी किया जा रहा है। इस वॉट्सऐप नंबर पर पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल नजर रखेगा। महिलाएं इस वॉट्सऐप नंबर शिकायत कर सकती हैं और उसके आधार पर उन्हें पुलिस सहायता मिल जाएगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, अशोक कुमार ने बताया कि महिला वॉट्सऐप हेल्पलाइन सेवा में महिला, युवती व छात्राएं मोबाइल नम्बर 9411112780 पर वॉट्सऐप से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ंइस नम्बर पर किसी भी घटना और समस्या से संबंधित मैसेज (संदेश), फोटो या वीडियो वॉट्सऐप के जरिए पुलिस मुख्यालय में स्थापित महिला सुरक्षा सेल को भेज सकती हैं. महिला सुरक्षा सेल में तैनात पुलिस अधिकारी वॉट्सऐप पर आए संदेश पर पीड़ित महिला से संबंधित जिले में जानकारी देंगी, जिस पर जिले के संबंधित थाने की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार इस वॉट्सऐप नंबर पर महिलाएं और छात्राएं अपने साथ होने वाली छेड़छाड़ और घटना का वीडियो, फोटो और मैसेज पुलिस को भेज सकेंगी। विपरीत परिस्थिति में शिकायत नहीं देने पर सिर्फ मैसेज या वीडियो से भी पुलिस पीड़िता तक पहुंच जाएगी.लोकलाज के चलते थाने न जाने वाली पीड़ित महिलाओं को भी शिकायत देने में आसानी होगी.
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें