हल्दूचौड़ क्षेत्र के आधी रात ग्रामीण इलाकों में हाथियों का जमकर तांडव

हल्दूचौड़ क्षेत्र के आधी रात ग्रामीण इलाकों में हाथियों का जमकर तांडव

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 नवम्बर 2024
हल्दूचौड़ क्षेत्र के आधी रात ग्रामीण इलाकों में हाथियों का जमकर तांडव
हल्द्वानी। तराई के जंगलों में इन दिनों हाथियों का आतंक है। हाथी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गौला रेंज अंतर्गत हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जमकर तांडव मचाया। हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आधा दर्शन लोगों के घरों की दीवारें और गेट को तोड़ा है। वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को भगाने का काम किया।

बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का झुंड बीती रात लगभग 10 बजे बबूर गुम्टी गांव में घुस गया। हाथियों के झुंड ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों की दीवारें और गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया, लेकिन वह भी हाथी को नहीं भगा सके। काफी देर तक पटाखे फोड़ने के बाद भी हाथी नहीं भागे।

ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने और नुकसान की भरपाई करने की मांग उठाई है. वहीं, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि वन विभाग हाथियों को गांव की ओर जाने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, इसके लिए टीम का गठन किया गया है, जो कि निरंतर हाथियों पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनकों मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *