मुरादाबाद रामनगर ट्रेन में फंसा सरिया, क्या ट्रेन पलटने की थी साजिश ?

मुरादाबाद रामनगर ट्रेन में फंसा सरिया, क्या ट्रेन पलटने की थी साजिश ?

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 नवम्बर 2024
मुरादाबाद रामनगर ट्रेन में फंसा सरिया, क्या ट्रेन पलटने की थी साजिश ?
काशीपुर। काशीपुर में एसआरएफ फैक्ट्री के पास शुक्रवार की शाम को रेलवे ट्रैक पर पड़ा करीब 40 फीट लंबा सरिया मुरादाबाद से रामनगर जा रही ट्रेन संख्या 05367 के पहिये में फंस गया। इस वजह से ट्रेन को करीब 10 मिनट रोकना पड़ा। लोको पायलट ने स्टाफ की मदद से सरिया निकाला। इसके बाद ट्रेन को रामनगर के लिए रवाना किया जा सका। सूचना पर आरपीएफ पोस्ट और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। शुक्रवार को मुरादाबाद से आने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से रामनगर के लिए रवाना हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणदीप सिंह ने बताया कि 19.10 बजे एसआरएफ फैक्ट्री के पास ट्रैक पर पड़ा सरिया ट्रेन के पहिये में फंस गया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काशीपुर पर एसआई सत्यवीर सिंह को सूचना दी गई। ट्रेन के लोको पायलट ने पहिये से सरिया खींचकर निकाला। इस वजह से करीब 10 मिनट के विलंब से ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। सूचना पर कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा समेत पुलिस, आरपीएफ पोस्ट के कर्मी और रेलवे संरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *