उत्तराखण्ड
17 नवम्बर 2024
गढ़ीनेगी निवासी अवनीश सुधा के साथ राज्य के आठ खिलाडियों का आईपीएल आक्शन में चयन
मुम्बई। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के आठ खिलाड़ियों का चयन आईपीएल आक्शन के लिए हुआ है। एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में आकाश मधवाल, राजन सिंह, स्वप्निल सिंह, युवराज चौधरी, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत, प्रशांत चौहान और अवनीश सुधा शामिल हैं।
ऊधम सिंह नगर के गढ़ीनेगी निवासी अवनीश सुधा ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में 60 गेंदों पर 196.67 की स्ट्राइक रेट से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। यूपीएल में शानदार बल्लेबाजी के दम पर सभी का ध्यान खींचने वाले युवा विकेट कीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज संस्कार रावत पौड़ी के ग्राम कंडोला के रहने वाले हैं। उन्हें कर्नल सीके नायडू ट्राफी 2024-25 के लिए उत्तराखंड अंडर 23 का कप्तान नियुक्त किया गया है। रावत अंडर 19, अंडर 23 व अंडर 25 में भी उत्तराखंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
वहीं यूपीएल में ऊधम सिंह नगर की ओर से युवराज चौधरी ने 103 रनों की पारी और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी और खींचा था और उन्हें प्लेयर आफ द फाइनल चुना गया था। रुड़की के ढंडेरा निवासी आकाश मधवाल दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज हैं।
आकाश उत्तराखंड और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। वह आइपीएल में खेलने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं। मधवाल भारतीय टीम के नामी खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ कोच अवतार सिंह के निर्देशन में खेल चुके हैं।