उत्तराखण्ड
20 दिसम्बर 2024
काशीपुर नगर निगम मेयर सीट पर कांग्रेस व भाजपा के दर्जनों दावेदारों ने ठोका दावा
काशीपुर । काशीपुर मेयर सीट के लिए दर्जनों दावेदार मैदान में अपनी ताल ठोक रहे है उधर नगर में दोनो पार्टियों में निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवार के चयन को लेकर पर्यवेक्षक के द्वारा उम्मीदवारों के आवेदन जमा किए गए हैं जिन्हें प्रदेश संगठन को सोप जाएगा और अंतिम निर्णय प्रदेश संगठन करेगा जिसके बाद स्पष्ट हो पाएगा की काशीपुर से कौन मेयर का चुनाव लड़ेगा।
भारतीय जनता पार्टी के भाजपा से पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक वाली, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, लविश अरोड़ा, शक्ति अग्रवाल, गिरीश तिवारी, रवि पाल तथा गगन कंबोज ने मेयर पद के लिए दावेदारी की है।
वहीं काशीपुर मेयर सीट के लिए आधे दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश कर आवेदन-पत्र सौंपा। जिसमें मुक्त सिंह, अरुण चौहान, संदीप सहगल, उमेश जोशी, प्रभात साहनी, मीनू गुप्ता, इंदुमान व शिवम शर्मा ने आवेदन प्रस्तुत किये।