उत्तराखण्ड
22 दिसम्बर 2024
देशभर के कोने-कोने से नैनीताल घूमने पहुच रहे पर्यटक
नैनीताल। वीकेंड के चलते आ रहे हैं। जिसके चलते नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं।
नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने शहर के स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, वाटर फॉल, हनुमानगढ़ी और सरिताताल का दीदार किया है। पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही इन पर्यटक स्थलों में बनी रही। मालरोड में भी चहलकदमी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही. नौका विहार करने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा। शाम के समय सूर्यास्त का आनंद उठाने के लिए हनुमानगढ़ी क्षेत्र में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि वीकेंड के दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भीड़ और शहर में पार्किंग फुल होने के बाद नैनीताल आ रहे पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहर ऋषि बाईपास पर रोका जाएगा और पर्यटकों को सचल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से दो पहिया वाहनों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के दो पहिया वाहनों को शहर के बाहर रुसी बाईपास पर रोका जाएगा।
नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 3 कंपनी पीएसी, 10 इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 20 ट्रैफिक पुलिस और 100 महिला कांस्टेबल दूसरे जिले से बुलाए गए हैं। वहीं, करीब 500 से अधिक पुलिसकर्मी सीजन में तैनात रहेंगे।