उत्तराखंड
23 दिसंबर 2024
उत्तराखंड की बड़ी खबर : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें किस दिन होगा मतदान
देहरादून। उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइलन लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिय है. 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया गया है. निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा. वहीं 31 जनवरी की नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं दो जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है.
गौरतलब हो कि उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय है. इन सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है. उत्तराखंड में 13 जिले है, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं. उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय है. वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं. बागेश्वर जिले में मात्र तीन निकाय है.
उप नगर प्रमुख नगर निगम के लिए दो लाख रुपए और सभासद नगर के लिए तीन लाख रुपए तय किए गए है. इसके अलावा नगर पालिका परिषद 10 वार्ड के लिए अध्यक्ष पर 6 लाख रुपए और 10 वार्डों से अधिक पर आठ लाख रुपए तय किए गए है.
इसके अलावा सदस्य नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी की खर्च की सीमा 80 हजार रुपए. नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए तीन लाख रुपए और सदस्य नगर पंचायत के लिए 50 रुपए तय किए गए है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशासन प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का निरीक्षण करेगा और उसके लेखा-जोखे की सख्त निगरानी भी रखेगा.
प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों और जमानत धनराशि भी की गई तयरू
नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 800 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 400 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 12,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 6,000 रुपए तय किया गया है.
वहीं, उप नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 5,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 2500 रुपए तय किया गया है.
सभासद नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 4,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 2,000 रुपए तय किया गया है.
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 500 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 250 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 6,000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 3,000 रुपए तय किया गया है.
सदस्य नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 1500 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 750 रुपए तय किया गया है.
अध्यक्ष नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 3000 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 1500 रुपए तय किया गया है.
सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 100 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 50 रुपए तय किया गया है.
इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 600 रुपए और एससी/ एसटी/ओबीसी एवं महिला प्रत्याशियों के लिए 300 रुपए तय किया गया है