पहली बार नगर निकाय चुनाव में नो योर कैंडिडेट की सुविधा शुरू

पहली बार नगर निकाय चुनाव में नो योर कैंडिडेट की सुविधा शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 जनवरी 2025
पहली बार नगर निकाय चुनाव में नो योर कैंडिडेट की सुविधा शुरू
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में जहां पहले सारे काम मैन्युअल होते थे, वहीं, अब निर्वाचन आयोग की ओर से डिजिटल प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सरकारी कामकाज भी तेजी से डिजिटल में तब्दील हो रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग भी अब डिजिटल की तरफ तेजी से रुख कर रहा है. निर्वाचन आयोग ने पहली बार नगर निकाय चुनाव में ‘नो योर कैंडिडेट’ की सुविधा शुरू की है. ऐसे में मतदाता घर बैठे ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

प्रत्याशी की घर बैठे मिलेगी जानकारी: दरअसल, अभी तक लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में ही ‘नो योर कैंडिडेट’की सुविधा उपलब्ध थी. ऐसे में मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. इसी तर्ज पर अब राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में भी ‘नो योर कैंडिडेट’ की सुविधा शुरू कर दी है. जिसमें, जिलेवार हर निकाय के मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के उम्मीदवारों की पूरी जानकारी उपलब्ध है.

इस वेबसाइट में जाकर ले सकते हैं जानकारी: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने पहली बार निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के अपराधिक पृष्ठिभूमि की जानकारी के लिए शपथ पत्र भरवाए थे. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की ओर से भरे गए शपथ पत्र को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. ताकि चुनाव से पहले मतदाता अपने उम्मीदवारों का चयन कर सके. वहीं मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.uk.gov.in/ पर जाकर Know Your Candidate ULB 2024 पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *