घने कोहरे के बीच चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं ने गरमाहट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 जनवरी 2025
घने कोहरे के बीच चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं ने गरमाहट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी
काशीपुर। घने कोहरे के बीच कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव प्रचार में कार्यकर्ताओं ने गरमाहट लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कांग्रेसी कार्यकर्ता चप्पे चप्पे पर छाये रहे। चुनाव प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मानपुर रोड स्थित आरकेपुरम (एक, दो, तीन) और राजपुरम, मानव विहार, प्रकाश एनक्लेव, प्रभु विहार, पक्काकोट, पद्मावती कॉलोनी और कानूनगोयान में डोर-टू-डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल को भारी वोटों से जिताने की अपील की। इस दौरान संदीप सहगल ने कहा कि विपक्षी कह रहे हैं कि वह काशीपुर में गुंडागर्दी खत्म करेंगे तो यह काम प्रशासन का है न कि मेयर का। मेयर का काम है सड़क, पानी, लाईट व शहर के अंदर जलभराव की समस्या का निराकरण करना, जिसे चुनाव जीतने के बाद करने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से चुनाव जीतकर मेयर बनने के बाद ई-लाईब्रेरी व डिजिटल लाईब्रेरी नगर निगम के अंदर बनायी जायेगी जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए वह पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी जो कि आईएएस, पीसीएस व डॉक्टर बनने के लिए खरीदनी पड़ती हैं और इन्हें खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं होती। साथ ही वाईफाई जोन भी इस लाईब्रेरी में उपलब्ध होगा जिसमें छात्र-छात्राएं अपना लैपटॉप कनेक्ट कर पढ़ाई कर सकें। उन्होंनेे कहा कि नगर निगम के दाखिल खारिज शुल्क को दो प्रतिशत से न्यूनतम किया जाएगा जिससे गरीब लोगों को भूमि खरीदने में दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने अनेकों समस्याओं के निदान की बात कही और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी जनसमर्थन हासिल किया। चुनाव प्रचार मेंइस दौरान मुशर्रफ हुसैन,मनोज जोशी एडवोकेट,उमेश जोशी एडवोकेट,इंदर सिंह एडवोकेट,अब्दुल सलीम एडवोकेट, अरुण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, मुक्ता सिंह, जयसिंह गौतम, जितेंद्र सरस्वती, मीनू सहगल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह, मीनू सहगल इंदुमान, अलका पाल,अजीता शर्मा, कुमकुम सक्सेना, रंजना गुप्ता,शिल्पी अग्रवाल, सोनिया कपूर,गीता टंडन,दिव्या मेहरोत्रा, अनमोल ,,संगीता गुप्ता,रीना अग्रवाल शालिनी,रेनू अग्रवाल,अज्जू खान, अर्पित मेहरोत्रा, वीरेंद्र यादव, सुभाष पाल, नीरज चौहान, जगदीश पनेरु, इलियास माहीगीर, उमेश सौदा, राजेंद्र सौदा, हिमांशु गौरव, नितिन कौशिक, विवेक कौशिक, सोहेल खान,अब्दुल कादिर, राशिद फारूकी, अफसर अली, शिवम शर्मा, राहुल रमनदीप,ब्रह्मापाल, प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय, इन्दर सिंह एडवोकेट, सुभाष पाल, विजय यादव, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, गिरीश अधिकारी, विधु शर्मा, मनीष पाहवा, चंद्रभूषण डोभाल, राकेश गुप्ता, राजा भैया,संदीप चतुर्वेदी, उमेश कांडपाल, निशित गुड़िया,अब्दुल अकील खां (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम एडवोकेट, आकिब सैफी, सीबी डोभाल,राहुल रमनदीप कंबोज,अनीस अंसारी,अनित मारकंडे, तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता आदि पूर्ण निष्ठा से डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *