निकाय चुनाव - पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू

निकाय चुनाव – पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 जनवरी 2025
निकाय चुनाव – पोस्टल मतपत्रों की गिनती शुरू
देहरादून/काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में 19,81,200 मत आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 8 बजे से शुरू हो गई है और मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में मतगगणना के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश की 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 मतदाताओं ने मतदान किया है. देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों के अलावा मेयर पद पर भी चुनाव परिणाम आज आएंगे, जिस पर सबकी नजर बनी हुआ है. निकाय चुनाव के लिए मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएंगे. राजधानी देहरादून नगर निगम में कुल 432000 वोटों की गिनती की जाएगी. वहीं वोटों की गिनती के लिए 7 हाल बनाए गए हैं. उधमसिंह नगर जनपद के 17 नगर निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाई गई है. एक टेबल में चार कार्मिक तैनात है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रुद्रपुर नगर निगम और काशीपुर नगर निगम के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं. पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *