दीपक बाली काशीपुर के नये मेयर बने

Spread the love

26 जनवरी 2025
दीपक बाली काशीपुर के नये मेयर बने
काशीपुर : नगर निगम चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन गई। दीपक बाली काशीपुर के नये मेयर बन गये हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के संदीप सहगल को 4,970 वोटों से हरा दिया। दीपक बाली की इस जीत से साबित हो गया कि काशीपुर भाजपा का वो मजबूत किला है जिसे कोई नहीं ढहा सकता।

प्रत्याशियों को मिले कुल वोट –

भाजपा के दीपक बाली को 48760
कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790
बसपा के हसीन खान को 2610
सपा के नदीम अख्तर को 918
निर्दल अनवर हुसैन को 822
निर्दल पूजा रावत को 897
निर्दल मीनू सहगल को 575
नोटा को 387 वोट प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *