उत्तराखण्ड
8 फरवरी 2025
नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली और पार्षदों का शुक्रवार सात फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उधम सिंह नगर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उसके बाद मेयर दीपक वाली ने सभी 40 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण करवाया. इसके बाद नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में दीपक बाली ने अपने पहले संकल्प को पूरा करते हुए दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई.
काशीपुर की जनता को किया संबोधित- शपथ ग्रहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मेयर बाली ने कहा कि उनका संकल्प पत्र महज कागज का टुकड़ा नहीं है. आप इसे संभालकर रखिएगा. यदि वो कुछ भूल जाऊं तो उन्हें याद करा देना और संकल्प पूरा होने के बाद उनकी पीठ थपथपा देना. स पर उन्होंने अपनी पत्नी को आश्वासन दिया कि यह पेन केवल काशीपुर के विकास और उसके आड़े आ रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए ही चलेगा. संबोधन के पश्चात मेयर दीपक बाली ने दंडवत प्रणाम कर जनता का आभार व्यक्त किया. दीपक बाली ने आज मेयर पद की शपथ लेने के तुरंत बाद अपनी नई पार्षद टीम के साथ निगम सभागार पहुँचकर पार्षदों संग बोर्ड की प्रथम परिचय बैठक की. इस दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दीपक बाली ने अपने पहले संकल्प दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने के पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक के प्रस्ताव पर मोहर लगाई. पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक के इस प्रस्ताव को परिचय बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने करतल ध्वनि से पारित कर दिया. बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद अब दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क का बोझ जनता पर नहीं पड़ेगा.बता दें कि दीपक बाली ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने का संकल्प लिया था. आज बोर्ड परिचय बैठक के दौरान इस संकल्प पर मोहर लगी.