उत्तराखण्ड
13 मार्च 2025
एएसपी ने की परस्पर सौहार्द से जुमा के साथ ही होली का पर्व मनाने की अपील
काशीपुर। होली और रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में एक बैठक हुई। बुधवार शाम हुई बैठक में एएसपी अभय सिंह ने कहा कि 14 मार्च को होली पर्व है और उसी दिन जुम्मे की नमाज भी है। उन्होंने परस्पर सौहार्द से जुमा के साथ ही होली का पर्व मनाने की अपील की। कहा कि यदि कोई अराजकता फैलाता नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। किसी भी दशा में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने कहा कि होली के पर्व के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है। वहां सीओ दीपक सिंह, कोतवाल अमर चंद शर्मा, एसएसआइ अनिल जोशी, एसआई सुनिल सुतेड़ी, ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान, डॉक्टर एमए राहुल, पार्षद मनोज जग्गा आदि मौजूद रहे।
