उत्तराखण्ड
18 मार्च 2025
अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्यवाही शुरू, मचा हड़कंप
काशीपुर। उत्तराखंड में चल रहे मदरसों की अनियमितताओं को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है इसी क्रम में आज काशीपुर में भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। इससे हड़कंप मच गया। काशीपुर एसडीएम, जसपुर के अधिकारियों, रजिस्ट्री विभाग की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर अल्ली खां क्षेत्र में मदरसों पर कार्रवाई की। इस दौरान जांच में सामने आया कि कई मदरसे नियमों के अनुरूप दस्तावेज पूरे नहीं कर पाए हैं। न मान्यता के कागज़ात पूरे हैं, न सुरक्षा के मानक। बावजूद इसके, मदरसा कमेटी के सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाने में गंभीरता नहीं दिखा रहे। यह कोई पहली बार नहीं है जब कमेटी की लापरवाही सामने आई हो। प्रदेश में बीते कई महीनों से मदरसों के रिकॉर्ड, भूमि और संचालन से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है। हर बार कमेटी को मौका दिया जाता है कि वे नियमों का पालन करें, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मदरसा कमेटी के मेंबर केवल नाम के लिए पदों पर काबिज हैं और ज़िम्मेदारी से पूरी तरह मुंह मोड़ते हैं। प्रशासन का कहना है कि अगर आगे भी नियमों की अनदेखी की गई तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे। मदरसों के नाम पर मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
