रूझानों में आप की सरकार पक्की

Spread the love

दिल्ली
11 फरवरी 2020
रूझानों में आप की सरकार पक्की
दिल्ली। पिछले 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद आज काउंटिंग शुरू हो गयी।. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को उनके विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया था। मतगणना शुरू होने से पहले दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने मतगणना से पहले कहा, मैं नर्वस नहीं हूं। मुझे विश्वास है कि यह बीजेपी के लिए अच्छा दिन होगा। हम आज दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं। अगर हम 55 सीटें जीतते हैं तो आश्चर्यचकित न हों। दूसरी ओर, बीजेपी नेता विजय गोयल ने मतगणना शुरू होने से पहले आज कनॉट प्‍लेस स्‍थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उधर, मतगणना शुरू होने से पहले दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है।
श्ॐ असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय
हे ईश्वर! हमको असत्य से सत्य की ओर ले चलो. अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। मृत्यु से अमरता के भाव की ओर ले चलो.श् मतगणना शुरू होने से पहले डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया पूजा-अर्चना कर घर से निकले। जिसके बाद विधानसभा सीटों के हिसाब से वोटों की गिनती की जा रही है। मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद रूझान आने शुरू हो गये है। सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती की जा रही है। उसके बाद ईवीएम की बारी आएगी। दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग, सिरीफोर्ट स्थित जीजाबाई महिला आइटीआइ, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी स्थित मीराबाई प्रौद्योगिकी संस्थान और ओखला के जीबीपीआइटी में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की मतगणना का पल-पल का हाल यहां जानें
आप 41 सीट पर तो बीजेपी 13 सीट पर आगे




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *