उत्तराखंड को मिलने जा रहे PCS अधिकारी

उत्तराखंड को मिलने जा रहे PCS अधिकारी

Spread the love

उत्तराखण्ड
17 अप्रैल 2025
उत्तराखंड को मिलने जा रहे PCS अधिकारी
देहरादून। उत्तराखंड को जल्द ही प्रोविंशियल सिविल सर्विस यानी पीसीएस के अधिकारी मिलने जा रहे हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पदोन्नति कोटे के लिए डीपीसी यानी डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक आहूत की गई. जिसमें तहसीलदार से पीसीएस (पीसीएस) में पदोन्नति के लिए नामों पर चर्चा हुई.

दरअसल, उत्तराखंड में पदोन्नति कोटे के तहत तहसीलदार से पीसीएस पर प्रमोशन होने हैं. जिसके लिए लोक सेवा आयोग में विगत दिवस डीपीसी रखी गई. डीपीसी की बैठक में सीनियरिटी के आधार पर तहसीलदारों के नाम पर चर्चा की गई है. इसमें कुल 7 नाम पर चर्चा किए जाने की खबर है. राजस्व परिषद की ओर से सीनियर तहसीलदारों के प्रमोशन को लेकर सूची दी गई थी. जिन नामों पर डीपीसी की बैठक में चर्चा की गई.

स्थायी तहसीलदारों के प्रमोशन के लिए इन नामों पर चर्चा- स्थायी तहसीलदारों के प्रमोशन के लिए जिन नाम पर चर्चा हुई है, उनमें भगत सिंह, नंदन सिंह नगन्याल, अरुण कुमार, सोहन सिंह, सुशील कोठियाल, प्रियंका रानी और ललित तिवारी समेत कुछ दूसरे नाम शामिल हैं. इस तरह इन तहसीलदारों के प्रमोशन को लेकर मंथन किया गया है. हालांकि, माना जा रहा है कि कुछ तहसीलदारों की प्रतिकूल प्रविष्टि के कारण सभी पदों पर प्रमोशन नहीं मिल पाएंगे.

पदोन्नति कोटे के 10 पद हैं खाली- पीसीएस की सीधी भर्ती के अलावा कुछ उत्तराखंड में पदोन्नति कोटे के रखे गए हैं. जिन पर समय-समय पर रिक्त पदों के सापेक्ष डीपीसी के बाद प्रमोशन किए जाते हैं. फिलहाल, राज्य में पदोन्नति कोटे के 10 रिक्त पद है. जिसमें से साथ रिक्त पदों को भरने के लिए डीपीसी की गई है. हालांकि, इसमें सभी अहर्ताएं पूरी करने वाले तहसीलदारों को ही प्रमोशन का मौका मिल पाएगा.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि डीपीसी की बैठक के बाद लोक सेवा आयोग का अनुमोदन होगा. जिसके बाद कार्मिक विभाग के स्तर पर इस पर अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे. तहसीलदार से पीसीएस पर प्रमोशन के बाद तहसीलदार पद पर भी भविष्य में प्रमोशन हो सकेंगे. रिक्त होने वाली सीटों पर नायब तहसीलदार को अहर्ताएं पूरी करने के बाद प्रमोशन का मौका मिल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *