उत्तराखण्ड
24 अप्रैल 2025
यात्रीगण कृपया ध्यान दें – रामनगर-आगरा फोर्ट व काठगोदाम-देहरादून में लगेंगे आधुनिक एलएचबी कोच
काशीपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा फोर्ट एक्सप्रेस आधुनिक एलएचबी कोच में परिवर्तित कर संचालित की जाएगी। गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर और ट्रेन संख्या 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम के आईसीएफ रैक को आधुनिक एलएचबी रैक में बदला जाएगा। बताया कि रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस में तीन जुलाई से रामनगर और चार जुलाई से आगरा फोर्ट से संशोधित रैक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इसी प्रकार काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में 01 जुलाई से काठगोदाम एवं देहरादून से संशोधित रैक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 और वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 15 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।
