उत्तराखण्ड
3 जुलाई 2025
बीजेपी ने जिले बार अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की
देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मियां में तेज है. 2 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वहीं प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत जिसमें की जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के अलावा वार्ड के सदस्यों का निर्वाचन की प्रक्रिया भी नामांकन प्रक्रिया के साथ शुरू हो चुकी है.
बीते रोज जहां उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र भट्ट को नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, आज पूरे दिन देहरादून बलबीर रोड मौजूद बीजेपी मुख्यालय पर पंचायत चुनाव के लिए समर्थित प्रत्याशियों की फाइनल सूची को लेकर खूब माथापच्ची की गई. आखिरकार देर शाम बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए अपने समर्थित प्रत्याशियों की जिलेवार लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई ऐसे प्रत्याशियों को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है.
