उत्तराखण्ड
3 जुलाई 2025
कुंडेश्वरी क्षेत्र में सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गईं 5 अवैध मजारें हटाई
काशीपुर। काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गईं 5 अवैध मजारों को आज प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के बुल्डोजर ने हटा दिया. काशीपुर आज गुरुवार को प्रशासन ने अवैध मजारों पर कार्रवाई करते हुए सुबह-सवेरे ही प्रशासन और पुलिस लाव लश्कर के साथ अवैध मजारों को हटाने पहुंचे.
आज तड़के सुबह की गई प्रशासन की कार्रवाई में इन अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटा दिया गया. काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आम बाग की सीलिंग की भूमि पर 5 धार्मिक संरचनाएं यानी मजारें बनी हुई थीं. अवैध कब्जे के शक में यहां के खादिमों को 15 दिन पूर्व नोटिस देकर भूमि निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन पांचों मजारों के खादिम दस्तावेज पेश नहीं कर सके. दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आज तड़के इन संरचनाओं को हटा दिया गया. सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि जहां ये मजारें बनी थीं, वहां किसी प्रकार के कोई अवशेष नहीं मिले. इससे ये पुष्टि हो गई कि मजारें अवैध रूप से बनाई गई थीं.
काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह बताया कि कुंडेश्वरी क्षेत्र में सरकारी सीलिंग की भूमि पर अवैध मजारें बनी थीं. इन्हें दस्तावेज पेश करने को कहा गया था. दो हफ्ते बाद भी जब ये कागजात पेश नहीं कर सके तो आज अवैध कब्जे हटा दिए गए.