पुलिस और गौ तस्करों मुठभेड़, दो गिरफ्तार

पुलिस और गौ तस्करों मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 जुलाई
पुलिस और गौ तस्करों मुठभेड़, दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के स्पष्ट निर्देशानुसार एसएसपी मणिकांत मिश्रा का गौ तस्करी/गौ हत्या के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी ।

➡️ गौ तस्करी, गौ हत्या या इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

➡️ उधमसिंहनगर पुलिस इस दिशा में पूरी सक्रियता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

➡️ किच्छा में पुलिस मुठभेड़ के बाद गौ-तस्कर गिरफ्तार: पत्नी को उपहार देने के लालच में दोबारा की गौकशी की कोशिश
➡️ चार दिन पहले बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर में गोवंश को काटने की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी कफिल पुत्र शकील व उसका साथी आज किच्छा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चौंकाने वाली बात यह है कि कपिल ने यह जघन्य अपराध अपनी पत्नी को उपहार देने के लिए पैसे जुटाने की खातिर दोबारा करने की कोशिश की, लेकिन इस बार पुलिस मुठभेड़ के बाद उसे और उसके साथी को दबोच लिया गया।

➡️ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कफिल अपनी पत्नी को एक उपहार देना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसों की कमी थी। इसी कमी को पूरा करने के लिए उसने जल्दी पैसे जुटाने के लिए फिर से गौकशी का रास्ता चुना।

➡️ कफिल का साथी अजीम पुत्र शकील ने उसे ऐसा करने से बहुत रोका और समझाया कि चारों तरफ पुलिस की कड़ी निगरानी है, ऐसे में कोई भी गैरकानूनी काम करना खतरनाक होगा। हालांकि, कफिल ने अजीम की एक न सुनी और पिपलिया मोड़ के पास वाले जंगल में फिर से गोवंश काटने की फिराक में था।

➡️ मुखबिर की सूचना पर मुस्तैद किच्छा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कुछ लोगों को गोवंश को काटने का प्रयास करते हुए देखा। जब पुलिस ने उन्हें ललकारा, तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायर किए, जिसमें दो गौ तस्करों को गोली लगी।
➡️ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों – कफिल पुत्र शकील (उम्र 27 वर्ष), निवासी सद्दाम गोटिया, वार्ड नंबर 19, सिरौली कला, किच्छा और अजीम पुत्र शकील (उम्र 24 वर्ष), निवासी सिरौली कला, किच्छा को दबोच लिया।

➡️ पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश को बचाया, साथ ही गोवंश को काटने के औजार भी बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर के एक-एक तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। कपिल के पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस, जबकि अजीम से भी एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद हुए है।

➡️ दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
➡️ कफिल पुत्र शकील
☑️ FIR NO. 29/18 धारा 302/34 आईपीसी थाना पुलभट्टा
☑️ FIR NO. 03/18 धारा 380/411 आईपीसी कोतवाली किच्छा
☑️ FIR NO. 74/18 धारा 380/411 आईपीसी कोतवाली किच्छा
☑️ FIR NO. 28/18 धारा 380/411 आईपीसी थाना पुलभट्टा
☑️ FIR NO. 30/18 धारा 25 A.ACT थाना पुलभट्टा
☑️ FIR NO. 134/22 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना पुलभट्टा
☑️ FIR NO. 135/22 धारा 3/25 A.ACT थाना पुलभट्टा
☑️ FIR NO. 226/25 धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम कोतवाली किच्छा

➡️ अजीम पुत्र शकील के विरुद्ध भी थाना पुलभट्टा में गौकशी व चोरी के मुकदमे है पंजीकृत ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *