उत्तराखण्ड
1 अगस्त 2025
कल होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना से पहले निकली कलश यात्रा
काशीपुर। श्री राधाबल्लभ शिव मन्दिर, काशीपुर कमेटी द्वारा बताया कि नगर आनन्द नर्सरी के सामने कालोनी में ब्रह्मलीन पं0 बाबू शर्मा की स्मृति में बने श्री राधाबल्लभ शिव मन्दिर में मां अम्बा देवी जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आनन्द नर्सरी से कालोनी मन्दिर तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान ढोल बाजे के साथ महिलाओं ने देवी गीत गाया। कलश यात्रा के साथ ही मंदिर पर पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी गई। मंदिर में मां दुर्गा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल होगी। कलश यात्रा में महिलाओं में ममता शर्मा, रेनू, प्रीति, इन्द्रा, शिखा, रिंकी, दीपा, रौशनी, ज्योति, सुनिता, डिम्पल, शिखा ,माया, शान्ति, अंशु ,ममता, सोनी आदि महिलाओं ने कलश यात्रा में पूरे जोश और उत्साह से सहभागिता की ।

इस मौके पर पं. राघवेन्द्र नागर ,मुकुन्द मिश्रा, कैलाश तिवारी, विपिन , विनय विश्नोई, नीरज, ठाकुर , सुमित शर्मा, पारस जोशी, मुकेश कुमार, डा.आशाराम, डा.सतीश अरोरा , रामकुमार ,राजू शर्मा आदि ने भाग लिया।