उत्तराखण्ड
16 अगस्त 2025
प्रदेश में मुखबिर योजना शुरू सूचना देने पर पाये 50 हजार रुपये से 1.5 लाख रुपये का ईनाम
काशीपुर/रूद्रपुर। उत्तराखंड सरकार ने मुखबिर योजना शुरु की है। इसके तहत आप 50 हजार रुपये से 1.5 लाख रुपये का ईनाम पा सकते हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने लिंग चयन कर गर्भाधारण करवाने वाले डॉक्टरों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों को पकड़ने के लिए ‘मुखबिर’ योजना शुरु की है। इसके तहत यदि आप किसी ऐसे डॉक्टर या अल्ट्रासाउंड केंद्र के बारे में जानकारी देते हैं जो लिंग चयन कर गर्भाधारण करवा रहे हैं तो आपको 50 हजार रुपये और किसी गर्भवती महिला द्वारा अपने साथ किये गये लिंग चयन की सूचना देने पर 1.5 लाख रुपये दिये जायेंगे।
वहीं, जो डॉक्टर इस कार्य को करेगा उसे 5 साल की जेल और 50 हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। उक्त डॉक्टर का मेडिकल रजिस्ट्रेशन हमेशा के लिए रद्द कर दिया जायेगा। वहीं गर्भवती महिला के रिश्तेदार या पति द्वारा लिंग चयन करवाने पर 5 साल की जेल तथा एक लाख का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
वहीं आपको बता दें कि अंपजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन कानूनन अपराध है।
यदि आप ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र जिनके द्वारा लिंग चयन किया जा रहा है, कि सूचना देना चाहते हैं ता इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं दृ
उधम सिंह नगर दृ 05944-250500, 250222
टोल फ्री नं. 104, 108
